आज की खबर

ओड़िशा पुलिस ने रायपुर के दवा कारोबारी को महादेव एप में लिया कस्टडी में… कोर्ट में पेश करने की तैयारी

महादेव एप केस में अब तक छत्तीसगढ़ में ईडी और एसीबी-ईओडब्लू कार्रवाई कर रही थी, अब ओड़िशा पुलिस भी इसमें शामिल हो गई है। कटक से रविवार को देर रात पहुंची ओड़िशा पुलिस ने सोमवार को तड़के राजधानी के एक दवा कारोबारी को कस्टडी में ले लिया है। उसके बैंक अकाउंट्स से ओड़िशा के कुछ बैंक अकाउंट्स में करोड़ों रुपए का ट्रांसजेक्शन हुआ है, जिसका कनेक्शन महादेव एप से बताया जा रहा है। कारोबारी फिलहाल ओड़िशा पुलिस के कब्जे में है, जिसे दोपहर के बाद रायपुर की अदालत में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जा सकता है। इस सूचना से दवा कारोबारियों में खलबली मच गई है।

छापेमारी के बारे में ओड़िशा पुलिस ने रायपुर पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी है। हालांकि अफसरों का कहना है कि ऐसा किया जा सकता है, संवेदनशील मामलों के आरोपी को हिरासत में लेने के बाद भी सूचना दी जाती है। दवा कारोबारी का महादेव एप से क्या कनेक्शन निकला है, कटक की एफआईआर में किन लोगों को आरोपी बनाया गया है, इस बारे में जानकारी देने के लिए ओड़िशा पुलिस से अब तक मीडिया का संपर्क नहीं हो पाया है।  सिर्फ यही पता चला है कि इस दवा कारोबारी को खातों से भारी लेनदेन की वजह से लखनऊ पुलिस ने एक माह पहले समन भेजा था, लेकिन कारोबारी वहां गया नहीं। अब ओड़िशा पुलिस ने कस्टडी में लिया है, इसलिए रायपुर पुलिस भी इस केस को लेकर उत्सुक है और कटक पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button