एनआईए के नारायणपुर में छापे… भाजपा नेता की हत्या में दर्जनभर जगह की तलाशी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ((एनआईए) ने शुक्रवार को नारायणपुर जिले में कुछ जगह छापे मारे हैं। छापेमारी भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में नक्सल कनेक्शन के लिंक मिलने पर की जा रही है। एनआईए की टीम गुरुवार को नारायणपुर पहुंच गई थी और आज कुछ लोगों को कवर किया गया है। सिर्फ यही पता चला है कि एनआईए ने दर्जनभर ठिकानों को कवर किया है और जांच में कई मोबाइल तथा कतरीब 10 लाख रुपए जब्त भी किए हैं। हालांकि एनआईए की ओर से छापेमारी या जब्ती वगैरह की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की है। पिछले हफ्ते एनआईए ने कांकेर में एक जवान की हत्या में भी नक्सल कनेक्शन की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी। तब जनपद स्तर के नेताओं को भी कवर किया गया था।
भाजपा नेता दुबे की नारायणपुर के कौशलनार बाजार में नवंबर 2023 में हत्या कर दी गई थी। हत्यारे कुल्हाड़ी लेकर आए और वहीं ताबड़तोड़ हमले कर भाग निकले। दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। उस वक्त प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, इसलिए यह मामला काफी गरमाया था। चूंकि इस मामले में नक्सल कनेक्शन भी आ रहा है, इसलिए इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई थी। कुछ ठिकानों पर जांच और पूछताछ इस खबर के लिखे जाने तक चल रही है।