आज की खबर

न्यूज रील…हैदराबाद हादसे के 7 मृतकों में 3 यहां के…राहुल के लिए आज रायबरेली जाएंगे भूपेश

भारी बारिश के कारण हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में मंगलवार को देर रात निर्माणाधीन इमारत का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है। राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं और सभी शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में तीन जांजगीर-चांपा के नवापारा में रहनेवाला श्रमिक परिवार है। सीएम विष्णुदेव साय की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक मृतकों में श्रमिक राम यादव, उसकी पत्नी गीताबाई और 4 साल का बेटा हिमांशु है। शेष 4 मृतक ओड़िशा के हैं। सीएम ने जांजगीर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों की पूरी मदद की जाए। गौरतलब है, हैदराबाद में मंगलवार को बारिश शुरू हुई और बुधवार तक चली।

भूपेश बघेल ने ओड़िशा में सभाएं लीं, आज रायबरेली जाकर राहुल का प्रचार संभालेंगे

पूर्व सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार को सुबह प्रचार के लिए ओड़िशा गए। उन्होंने बिस्वंथपुर में सभा ली और शाम को रायपुर लौट गए। भूपेश 9 मई, गुरुवार को सुबह रायपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान से लखनऊ जाएंगे। वहां से शाम को रायबरेली जाकर रायबरेली जाकर राहुल गांधी के प्रचार की कमान संभालेंगे।

पप्पू ढिल्लन के भिलाई आवास पर ईओडब्लू छापा, कारोबारी को जेल भेजा

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने बुधवार को सुबह कारोबारी त्रिलोक सिंह (पप्पू) ढिल्लन के भिलाई आवास पर छापा मारकर जांच की है। जांच में क्या मिला, इस बारे में ईओडब्लू की ओर से कोई जानकारी नहीं है। इस बीच, रायपुर में एजेंसी ने रिमांड खत्म होने के बाद पप्पू ढिल्लन को बुधवार को दोपहर विशेष अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button