माता का आशीर्वाद, पीएम मोदी-अमित शाह की बधाई के साथ सीएम साय ने अपने गांव में मनाया बर्थडे… भावनात्मक मिलन का केंद्र बना उनका घर

सीएम विष्णुदेव साय ने 21 फरवरी को अपना जन्मदिन गृहग्राम बगिया में अपने घर में मनाया। सीएम साय की माता जसमनी देवी के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत की, इस दौरान उनकी पत्नी कौशल्या साय भी थीं। रिश्तेदार बर्थडे पर केक लेकर आए थे, जिसे उन्हें अपनी मां को खिलाया। इसी समय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बधाई संदेश भी आ गया, जिस पर उन्होंने अपने दोनों नेताओं को अंतर्मन से धन्यवाद किया। इसके बाद उनके घर पर बगिया ही नहीं, आसपास के लोग भी जुटने लगे और थोड़ी देर में पूरा परिसर भावनात्मक मिलन का केंद्र बन गया। पूरे गांव में जैसे उत्सव का नजारा हो गया। सीएम साय ने अपार प्रेम, शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके प्यार, विश्वास और स्नेह से मुझे नई ऊर्जा मिलती है। मेरी कामना है कि यह आत्मीयता और समर्थन सदैव बना रहे।
सीएम साय के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया था। सीएम, उनकी माता, पत्नी परिवारजन, स्वजन और बंधु-बांधवों ने भक्तिभाव से कथा का श्रवण किया। भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कथा के समापन के बाद सीएम साय ने प्रियजनों द्वारा लाए गए जन्मदिन के केक काटे और मां को अपने हाथों से खिलाया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने कहा कि यह जन्मदिवस उनके लिए निजी उत्सव से बढ़कर एक सेवा का संकल्प दिवस है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और छत्तीसगढ़ की समृद्धि, विकास और शांति के लिए सतत प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया। उनके निवास पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, कृष्णा राय, उर्वशी सिंह, सुनील गुप्ता, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, ओमप्रकाश सिन्हा, गुरुपाल भल्ला और श्रीकांत सोमावार सहित कई नेता मौजूद थे।