जान इतनी कीमती… सुनीता विलियम्स समेत 4 एस्ट्रोनॉट्स का रेस्क्यू मिशन 2000 करोड़ रु का… एलोन मस्क के स्पेस एक्स को नासा करेगा पेमेंट

जैसा कि आप सभी को पता है, स्पेस स्टेशन ISIS में पिछले 286 दिनों से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर समेत कई 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का ड्रैगन वैसल बुधवार को तड़के 3.37 बजे फ्लोरिडा के समुद्र में सुरक्षित लैंड कर गया। यह एक तरह से अंतरिक्ष से रेस्क्यू मिशन था। इस वापसी में स्पेस एक्स से छोटी सी भी गलती नहीं हुई। क्या आप जानते हैं कि इस रेस्क्यू मिशन का खर्च क्या है। यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा इसके लिए स्पेस एक्स को भारतीय मुद्रा में 2000 करोड़ रुपए का पेमेंट करेगी।
नासा अपने किस स्पेस मिशन पर कितने पैसे लगाता है, यह बातें कयास ही रहती हैं। एक्यूरेट फिगर या अधिकृत आंकड़े यूएस प्रेसिडेंट बताते है, तभी जानकारी होती है। लेकिन इस बार नासा ने रेस्क्यू मिशन का कांट्रैक्ट एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को दिया और इसी कंपनी ने पूरे मिशन को बहुत सफ़ाई से अंजाम दिया, इसलिए खर्च की जानकारी इधर उधर से आ रही है।इनमे से कुछ ख़र्चों पर क्लीयरिटी है। जैसे, सुनीता समेत 4 एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षित वापस के लिए स्पेस एक्स ने ड्रैगन वेसल को फाल्कन रॉकेट से स्पेस में 400 किमी उपर भेजा था, केवल उसी का खर्च 70 मिलियन डॉलर के आसपास है। ड्रैगन वैसल को 4 एयरोनॉट्स के लिए डिज़ाइन किया गया था, क्योंकि दो अंतरिक्षयात्री ख़ास तौर पर सुनीता और विल्मर को लाने के लिए भेजे गए थे। इस मिशन का नेतृत्व अमेरिकी अंतरिक्षयात्री निक हैग ने किया।