आम चुनाव

विकास उपाध्याय की उपस्थिति में महिला कांग्रेस ने खोला महंगाई का पिटारा

राजधानी में अभियान, केंद्र की मोदी सरकार को ठहराया महंगाई का जिम्मेदार

रायपुर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब तेज हो रहा है। रविवार को सुबह रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की मौजूदगी में महिला कांग्रेस ने महंगाई का पिटारा अभियान शुरू करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई में भारी वृद्धि का आरोप लगाया और कहा कि इससे महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि उनका संघर्ष आम लोगों के अधिकारों, खासकर बुनियादी सुविधाओं में कटौती के खिलाफ तथा युवाओं और महिलाओं की उपेक्षा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही हर वर्ग को महंगाई के साथ-साथ सुविधाओं में भारी कटौती का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई आसमान छूने की वजह से  घर में महिलाएं परेशान हैं, रोजगार में कटौती के कारण हर परिवार के मुखिया की आय में भारी कमी आई है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि लगभग हर आम इंसान के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं के इसी दर्द को महसूस करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर हर साल एक लाख रुपए (महीने में 8333 रुपए) देने का वादा किया है, ताकि लोगों को महंगाई से मुक्ति मिल सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button