आज की खबर

कांग्रेस में बागी होते-होते बचे कन्हैया, भूपेश के फोन ने रोका… सोनी की रैली में सीएम बोले- कांग्रेस को ऐसा मजा चखाओ कि चुनाव भूल जाएं

रायपुर दक्षिण विधानसभा के सियासी दंगल में शुक्रवार को दो बातें अहम रहीं। पहली, 2018 में कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़कर बृजमोहन अग्रवाल से थोड़ा कम फासले से हारने वाले कन्हैया अग्रवाल दोपहर के  बाद अचानक फार्म लेकर कलेक्टोरेट पहुंच गए और जमा करने की प्रक्रिया करने लगे। इसकी भनक कांग्रेस को लगी और तुरंत पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कन्हैया को फोन कर वापस लौटने के लिए कहा। कन्हैया के मुताबिक कुछ लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इससे छवि खराब होती है। फिर कन्हैया ने मीडिया से कहा कि पूर्व सीएम भूपेश और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि फार्म भरने से नुकसान हो जाएगा। इसके बाद कन्हैया मान गए और नामांकन भरे बिना वापस लौट गए। बहरहाल, नामांकन दाखिले के लिए आकाश शर्मा की रैली में गुरुवार को कांग्रेसियों ने ताकत दिखाई थी। आकाश ने शुक्रवार को नेताओं के साथ प्रचार तेज कर दिया।

भाजपा की बड़ी रैली में शामिल हुए सभी दिग्गज

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया। इसके लिए एकात्म परिसर से रैली निकाली गई, जो भ्रमण करती हुई कलेक्टोरेट पहुंची। वहां हुई सभा में सीएम विष्णुदेव साय, भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अधिकांश नेता उपस्थित थे। रैली को संबोधित करते हुए सीएम साय ने सुनील सोनी की एक लाख वोटों से जीत का दावा किया और कहा कि रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में कांग्रेस को इस तरह मजा चखाना है कि ये लोग राजनीति भूल जाएं। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को अपराजेय योद्धा बताते हुए दक्षिण के लोगों से अपील की कि इस बार सुनील सोनी को भारी मतों से जिताएं। भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने भी कहा कि रायपुर दक्षिण में भाजपा जीत का नया रिकार्ड कायम करेगी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दोहराया कि राजधानी रायपुर का अभी जो नया स्वरूप नजर आ रहा है, उसकी नींव महापौर रहते हुए सुनील सोनी ने ही रखी थी। प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अग्रवाल ने जो विकास यात्रा शुरू की, वे आश्वस्त करते हैं कि इसे जारी रखेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button