आम चुनाव

जैसे चायना के माल की कोई गारंटी नहीं होती, भाजपा की गारंटी वैसी हीः भूपेश

पूर्व सीएम तथा प्रदेश में कांग्रेस के स्टार उम्मीदवार भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के खैरागढ़ इलाके में प्रचार के के दौरान भारतीय जनता पार्टी और मोदी की गारंटी पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने भाजपा की गारंटी की तुलना चायनीज सामान से की और कहा कि जिस तरह चायना के सामान की कोई गारंटी नहीं हो सकती, भाजपा की गारंटी भी वैसी ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है, ऐसा कहकर जनता को गुमराह करती है और इस तरह सत्ता हासिल करना चाहती है।

पूर्व सीएम भूपेश ने छुईखदान में हुई सभा में कहा कि पीएम मोदी की गारंटी का दावा करने वाली भाजपा की हर एक बात झूठी है, जिसे लोग खुद समझ सकते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का 2 लाख रुपए तक कर्ज माफ होने का दावा किया गया था। किसी कर्जमाफी का अता-पता नहीं है, जबकि 2018 में कांग्रेस सरकार ने शपथ ग्रहण के 2 घंटे के भीतर ही कर्जमाफ़ी का आदेश जारी कर दिया था। इसी तरह, भाजपा ने किसानों को धान के समर्थन मूल्य के रूप में एकमुश्त 3100 रुपए पंचायत में देने की बात कही थी। यह बात भी झूठ साबित हुई। इसी तरह, मजदूरों को हर साल 10,000 रूपये देने का वादा पूरा नहीं किया, उलटा कांग्रेस सरकार में मिलने वाले 7000 रुपए भी बंद कर दिए गए। महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा भी कोरा झूठ साबित हुआ है। उन्होंने दोहराया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी। यही नहीं, किसानों को फसलों के डेढ़ गुना दाम देने की सिफारिश करने वाली स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी लागू करेंगे। प्रचार के दौरान भूपेश बघेल ने खैरागढ़ इलाके में बीरुटोला, देवरच्चा, कुम्हरवाड़ा, कबरकट्टा, चोभर, रामपुर, आमगांव, खादी, भाजी डोंगरी, देवपुरा, मोहगांव, पहाड़ी मानपुर, पैलीमेटा, ठाकुरटोला, जीराटोला, सण्डी, पण्डरिया, रोड अतरिया  और साखा गांव का दौरा किया। उनके साथ गजेंद्र ठाकरे, विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button