शासन

IPS Batch Allotment : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 अफसरों को IPS में 2014 से 2016 बैच… प्रफुल्ल ठाकुर 2015, विजय पांडे 2016 बैच के आईपीएस

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के उन 9 सीनियर अफसरों को बैच अलाट कर दिया है, जिन्हें आईपीएस अवार्ड किया गया है। इन अफसरों को सीनियोरिटी के हिसाब से 2014 से लेकर 2016 बैच का आईपीएस अफसर बनाया गया है। इस साल आईपीएस बनाए गए प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 और विजय पांडे को 2016 बैच अलाट किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक उमेश चौधरी 2014 बैच के आईपीएस, मनोज कुमार खिलारी 2014 बैच, रवि कुमार कुर्रे 2014 बैच, चैनदास टंडन 2014 बैच, सुरजन राम भगत 2014 बैच, दर्शन सिंह मरावी 2014 बैच, झाड़ूराम ठाकुर 2014 बैच, प्रफुल्ल ठाकुर 2015 बैच तथा विजय कुमार पांडे 2016 बैच के आईपीएस होंगे।

मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स ने इस आशय के आदेश 14 फरवरी को जारी किए हैं। इनमें 21 साल की सेवा वाले अफसरों को बैच अलाटमेंट में 6 वर्ष, 23 साल की सेवा वाले अफसरों को 7 वर्ष और 25 साल की सेवा वाले अफसरों को 8 वर्ष का लाभ दिया गया है। इस तरह, 22 साल की सेवा वाले पांच अफसरों को 6 वर्ष तथा 23-24 साल की सेवा वाले अफसरों को 7 वर्ष का लाभ दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिन अफसरों को 2014 बैच दिया गया है, वे 2014 बैच की डायरेक्ट आईपीएस अफसर भावना गुप्ता के बाद सूची में रहेंगे। इसी तरह, 2016 बैच वाले एकमात्र आईपीएस अफसर 2015 बैच के डायरेक्ट आईपीएस अफसर यू उदय किरण के बाद सूची में रहेंगे। एमएचए के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार की ओर से जारी इस आदेश की प्रतियां छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी के अलावा सैलरी मैटर्स के कारण छत्तीसगढ़ के अकाउंटेंट जनरल को भी भेज दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button