आज की खबर

कांग्रेस विधायक दल में पूर्व मंत्री अकबर ने उठा दिया बड़ा मुद्दा… सब नेताओं ने अपने क्षेत्र में टिकट बांटे… सभी हारे हैं तो अकेले अध्यक्ष बैज ज़िम्मेदार क्यों?

कांग्रेस विधायक दल की सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के निवास पर हुई बैठक में तय किया गया कि आम लोगों से जुड़े मुद्दों को सत्र के दौरान विधानसभा में आक्रामक तरीके से उठाया जाएगा। बैठक में अलग-अलग विषयों पर चर्चा चल रही थी, इसी बीच वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने बड़ा मुद्दा उठा दिया। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार मोहम्मद अकबर ने कहा कि लोकल चुनावों में पार्टी के हर नेता ने अपने अपने क्षेत्र में टिकट बांटे है। मेरे समेत सभी नेताओं ने अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची अध्यक्ष दीपक बैज के सामने रखी और अध्यक्ष ने बिना किसी काटछाँट कि सभी के टिकट का अनुमोदन कर दिया। चुनाव में सभी ने प्रत्याशी उतारे और अगर हार हुई तो ये हम सभी सामूहिक पराजय है। इसका ठीकरा अकेले प्रदेश अध्यक्ष बैज पर फोड़ना उचित नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

एक युवा विधायक ने बताया कि जैसे ही पूर्व मंत्री अकबर ने ये मुद्दा उठाया, कुछ देर के लिए विधायक दल में चुप्पी छा गई। फिर कुछ विधायकों ने इस बात पर सहमति जताई कि वास्तव में अगर कांग्रेस के राजधानी समेत प्रदेशभर में प्रत्याशी हारे हैं, तो इसके लिए अकेले प्रदेश अध्यक्ष ज़िम्मेदार नहीं, बल्कि यह सामूहिक ज़िम्मेदारी है। बताते हैं कि नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत अधिकांश नेताओं ने मोहम्मद अकबर की इस बात पर सहमति जताई कि टिकट सबने बाँटे हैं, इसलिए हार की ज़िम्मेदारी भी सभी की है। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के ख़िलाफ़ पिछले कुछ माह से बने माहौल को नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद और गरमा दिया गया है और हार के लिए दबी ज़ुबान से बैज को ही ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button