आज की खबर

कवर्धा में पिकअप 200 फीट खाई में गिरी, 18 बैगा आदिवासियों की मौत, 4 गंभीर

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक, मीटिंग अधूरी छोड़कर गृहमंत्री शर्मा रवाना

कवर्धा जिले के पंडरिया में कुकदूर के पास बाहपानी घाट पर सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे एक पिकअप के 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है। इनमें से 13 ने मौके पर दम तोड़ा। 9 गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही 5 और की मृत्यु हो गई। शेष 4 की हालत गंभीर है और उन्हें कवर्धा जिला अस्पताल से संभवतः रायपुर के लिए रिफर किया जा रहा है। पता चला है कि इस पिकअप में लगभग 30 लोग सवार थे। अधिकांश बैगा आदिवासी हैं और तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। सभी मृतकों को कुई गांव का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन पिकअप खाई में इस तरह गिरी है कि लगभग सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। भीषण हादसे से छत्तीसगढ़ में खलबली मच गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर और एसपी से बातचीत कर हालात की समीक्षा की तथा इलाज के समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री शर्मा मीटिंग छोड़कर तुरंत कवर्धा रवाना हो गए हैं।

कवर्धा एसपी ने 16 महिलाएं, 2 पुरुषों की मौत की पुष्टि की

कवर्धा और पंडरिया से फोर्स और राहत अमला मौके पर भेजा गया है। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे हुए हैं। हादसे में गंभीर घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने हादसे की पुष्टि की है। अब तक जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक मृतकों में 16 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उन्हें हायर सेंटर के लिए रिफर किया जा रहा है। उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। जिस घाट में मौत हुई, वहां चार-चार सौ फीट गहरी खाई हैं और कुछ जगह सड़क भी खराब है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पिकअप में जरूरत से ज्यादा लोगों के रहने की वजह से यह घाट पर अनियंत्रित हुई होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button