हैप्पी दिवाली… अयोध्या इस बार 28 लाख दीयों से रोशन, गिनीज बुक रिकार्ड की ओर… देखिए सरयू तट की सुंदर तस्वीरें
इस बार दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि अयोध्या में जनवरी में राम मंदिर के निर्माण के बाद भगवान राम की रावण पर विजय का यह पहला पर्व है। इस पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने कुछ जतन भी किए हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस वक्त सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीप जगमगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस तरह, एक जगह पर 28 लाख दीए रोशन करने के मामले में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाला है।
ऐसा नहीं है कि यह बात अंदाजे से कही जा रही है। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की 30 सदस्यों की टीम इस वक्त सरयू नदी के दोनों तट पर फैली हुई है, जो इस पूरे शो को रिकार्ड करेगी। एक जगह इतने दीए एक साथ रोशन करने का रिकार्ड भी पिछले साल यहीं बना था, जब 25 लाख दीए एक साथ जगमगाए थे।
गिनीज बुक के भारत के कंसल्टेंट निशचल बारोट की अगुवाई में सरयू के किनारे दीपों की गिनती शुरू कर दी गई है। सभी 55 घाट पर यह गिनती की जा रही है। दो-तीन घंटे बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि पूरी दुनिया में एक जगह इतने दीयों के जगमगाने का नया गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बन चुका है।
अयोध्या में दीपोत्सव के इस पावर अवसर पर सरयू नदी के तट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी उपस्थित हैं।