सरकार का घर जल्द नया रायपुर…सीएम साय ने देखा अपना बंगला…मंत्री रामविचार शिफ्ट हुए…अधिकांश मंत्री बंगले रेडी
अभी छत्तीसगढ़ सरकार का दफ्तर नवा रायपुर है, जल्दी ही सरकार का घर भी नया रायपुर हो जाएगा, जिसका सिलसिला बुधवार से शुरू हो गया। सीएम विष्णुदेव साय ने नया रायपुर में तैयार हो रहा नया सीएम हाउस परिसर देखा, जिसके बनते ही सीएम साय वहां शिफ्ट हो जाएंगे। ़वे अपने सचिवों आईएएस पी दयानंद और आईपीएस राहुल भगत तथा ़पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह को लेकर नया बंगला देखने गए थे। उन्होंने पूरा नक्शा देखा और जरूरी निर्देश भी दिए। इस बीच, प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम को बुधवार को पूजा-पाठ करके नए मंत्री बंगले में शिफ्ट भी हो गए।
नया रायपुर में विधानसभा भवन के साथ-साथ नया सीएम हाउस तथा मंत्रियों के बंगले बन रहे हैं और अधिकांश में फिनिशिंग चल रही है। सीएम हाउस सेक्टर-24 में बन रहा है। सीएम साय अफसरों के साथ अपने मीडिया सलाहकार पंकज झा और धीरेंद्र तिवारी को भी ले गए। बता दें कि सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय ने सबसे पहले नया रायपुर में शिफ्ट होने की इच्छा जताई थी, ऐसी बातें चर्चा में थीं। वे रायपुर के मौजूदा सीएम हाउस में वैसे भी शपथ लेने के काफी दिन बाद शिफ्ट हुए। बताते हैं कि नया रायपुर का सीएम हाउस तैयार नहीं था, इसलिए सीएम साय ने काफी दिन बाद सिविल लाइंस स्थित मौजूदा मुख्यमंत्री निवास में रहने का फैसला किया था।