शासन

पंडरी-मोवा से बलौदाबाजार तक 85 किमी रोड फोरलेन, गडकरी ने मंजूर किए 1500 करोड़ रुपए

रायपुर यानी पंडरी-मोवा से विधानसभा होकर खरोरा-बलौदाबाजार तक की सड़क अब पूरी तरह फोरलेन बनाई जाएगी। साय सरकार के निर्देश पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है। अभी यह सड़क विधानसभा से कुछ आगे तक लगभग फोरलेन है। सड़क की चौड़ाई रायपुर से ही बढ़ाई जाएगी, ताकि पंडरी-मोवा से विधानसभा तक के मार्ग को परफेक्ट फोरलेन में तब्दील किया जा सके। इस फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। एक चरण में रायपुर से सड़क का निर्माण शुरू होगा, जो 53.1 किमी तक जाएगा। इस प्वाइंट से निर्माण साथ में ही शुरू होगा बलौदाबाजार तक जाएगा। इस तरह, 85.6 किमी सड़क को अगले दो साल में पूरी तरह फोरलेन में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने फोरलेन सड़क की मंजूरी के लिए सीएम विष्णुदेव साय का आभार जताया है। अफसरों ने बताया कि पूरी सड़क के लिए गडकरी के मंत्रालय ने 1494 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं और फंड जारी किया जा रहा है। यह फंड दो चरणों के हिसाब से बंटेगा। पहले 53.1 किमी के लिए 844 करोड़ रुपए तथा वहां से बलौदाबाजार तक के लिए 650 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। माना जा रहा है कि सड़क को दो ठेकेदार दो अलग-अलग प्वाइंट से  बनाना शुरू करेंगे, ताकि निर्माण जल्दी हो सके।

एनएच 130-बी है रायपुर-बलौदाबाजार रोड

रायपुर से बलौदाबाजार तक रोड नेशनल हाईवे 130-बी कहलाई जाती है। छत्तीसगढ़ की ज्यादातर सीमेंट फैक्ट्रियां इसी मार्ग पर हैं। बड़ी संख्या में पत्थर खदाने हैं, जिनमें क्रेशर लगे हैं। बड़ा राइस मिलें भी काफी संख्या में हैं। इस वजह से यह सड़क बहुत व्यस्त रहती है और ट्रैफिक हैवी है। अभी टू-लेन सड़क है, इसलिए ट्रैफिक थोड़ा खतरनाक भी है। इसे फोरलेन के साथ वन-वे रखने की जरूरत वर्षों से महसूस की जा रही है, ताकि आमने-सामने के खतरे से राहत मिले।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button