आज की खबर

गरियाबंद सिटी में फोर-लेन, चंद्रपुर में टू-लेन रोड और सरगुजा में बड़ा पुल… दिल्ली से आए 147 करोड़ रुपए… सीएम साय ने मंत्री गडकरी का जताया आभार

डबल इंजन सरकार यानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक ही पार्टी की सरकार होने से प्रदेश के लिए जिस फायदे की बात की जा रही थी, वह नजर भी आ रहा है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ पर मेहरबान है और लगातार अलग-अलग कार्यों के लिए बड़े फंड आ रहे हैं। शुक्रवार को देर रात केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह बड़ी सड़कों और पुलों के लिए 147 करोड़ रुपए का फंड मंजूर कर दिया है। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी का आभार जताया है।

जिन सड़कों और पुलों की मंजूरी आई है, उनमें रायपुर का सबसे नजदीकी मामला गरियाबंद शहर में फोर-लेन रोड है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 43.25 करोड़ रुपए का बजट दिया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से नेशनल हाईवे 130-सी गुजरता है। इसी में गरियाबंद नगरीय क्षेत्र में सड़क को फोरलेन करने का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग नेशनल हाईवे 130 में चुलहट नाले पर एक बड़े पुल को मंजूरी देते हुए 4 करोड़ 88 लाख रूपए का फंड अलाट किया गया है। नेशनल हाईवे 153 यानी सराईपाली-रायगढ़ रूट पर चंद्रपुर सेक्शन में टू-लेन सड़क बनाने तथा बची सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 99.13 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के आधार पर एनएचआई से टेंडर रिलीज होगा और भूमि अधिग्रहण वगैरह की जरूरत हुई तो राज्य सरकार कोआर्डिनेट करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button