असम में भाजपा के संस्थापकों में एक, पूर्व सांसद तथा छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका शपथ लेंगे बुधवार को
हरिचंदन को राजभवन ने दी विदाई, कल सीएम-मंत्री करेंगे औपचारिक रूप से विदा
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका पहले हैं, जो असम की मंगलदोई सीट से पूर्व सांसद रह चुके हैं। असम में भारतीय जनता पार्ट के संस्थापकों में एक माने जाने वाले रामेन डेका मंगलवार की शाम रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस 31 जुलाई, बुधवार को सुबह राजभवन में प्रदेश के नौंवे पूर्णकालिक राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाएंगे। हालांकि मध्यप्रदेश के दो पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव और आनंदी बेन पटेल भी छत्तीसगढ़ में प्रभारी राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इधर, निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को राजभवन में कुलपतियों समेत मिलने-जुलने वालों का तांता लगा रहा। शाम को राजभवन स्टाफ ने उन्हें विदाई दी। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री उन्हें मंगलवार को सुबह औपचारिक विदाई देंगे।
जानिए नए राज्यपाल रामेन डेका के बारे में
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ, अर्थात वे 70 वर्ष के हैं। असम निवासी डेका दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद बन चुके हैं। वे 2009 और फिर 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे। रामने डेका 2006 में असम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे। वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य रह चुके हैं। वे पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे। डेका विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीयों के मामलों की समिति के सदस्य रह चुके हैं।
कुलपति मिले हरिचंदन से, जताया आभार
इधर, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मुलाकात की और कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों के लिए उनका आभार जताया। राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी हरिचंदन से मिले और राज्य में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों, मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कुलपतियों में आयुष विवि रायपुर के कुलपति प्रदीप कुमार पात्रा, इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, पं. रविशंकर विवि के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला एवं कुशाभाऊ ठाकरे विवि रायपुर के कुलपति बलदेव शर्मा उपस्थित थे।