आज की खबर

फोर्स ने इस साल डेढ़ सौ मार गिराए, अब माओवादियों ने किया ब्लास्ट, दो जवान शहीद

सीएम साय ने कायराना हरकत करार दिया, घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश

बस्तर में लगातार अभियान चलाकर छह माह में 146 से ज्यादा माओवादियों को ढेर कर चुकी फोर्स पर माओवादियों ने बीजापुर के तर्रेम इलाके में हमला किया है। बुधवार रात सर्चिंग कर लौट रहे जवानों के काफिले पर माओवादियों ने सड़क के नीचे पाइप के जरिए लगाई गई बारूदी सुरंग से धमाका किया, जिसकी चपेट में एसटीएफ की गाड़ी आ गई। धमाके में एसटीएफ के दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। चार घायल हुए हैं, जिन्हें बीजापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तर्रेम इलाके में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, एसटीएफ और डीआरजी के जवान रूटीन सर्चिंग पर दो दिन पहले निकले थे। बुधवार को देर शाम पार्टी लौट रही थी, तब जंगल ममें माओवादियों ने बारूदी सुरंग से धमाका किया, जिसकी चपेट में एसटीएफ के जवान आ गए। इस हमले में एसटीएफ के भरतलाल साहू और सतेर सिंह शहीद हो गए। धमाका होते ही फोर्स ने जवाबी फायरिंग कर माओवादियों के एंबुश को नाकाम कर दिया। शहीदों के शव और घायलों को बीजापुर ले जाया गया।

बारिश के कारण उड़ नहीं पा रहे हेलिकाप्टर

धमाके में घायल जवानों पुरुषोत्तम नाग, सियाराम सोरी, कोमल यादव और संजय कुमार का बीजापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए हायर इंस्टीट्यूशन ले जाने की जरूरत है। चारों को रायपुर लाने के लिए हेलिकाप्टर भी है, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ नहीं पा रहा है। इस वजह से चारों को दोपहर तक रायपुर नहीं लाया जा सका है।

विचलित माओवादी कर रहे कायराना हरकत

सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर ब्लास्ट में जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सीएम साय ने कहा कि माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से विचलित होकर माओवादी ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। यह लड़ाई जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button