नया रायपुर के विधानसभा भवन में पहला सेशन 14 से 17 दिसंबर… धर्मांतरण संशोधन विधेयक आएगा

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार नया रायपुर के नए भवन में विधानसभा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चार दिन चलेगा।इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन विधेयक लाया जाएगा। सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से कहा कि डेढ़ साल की एक्सरसाइज के बाद यह विधेयक शीतकालीन सत्र पेश किया जाएगा।
राज्य सरकार धर्मांतरण पर रोक को सख्ती से लागू करने की दिशा में धर्मांतरण संशोधन विधेयक ला रही है। विधेयक इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि बीते करीब एक वर्ष से प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कई तरह के मामले सामने आए हैं। प्रदेश के किसी न किसी इलाके से हर रविवार धर्मांतरण के आरोपों को लेकर स्थिति बन रही है। इसलिए यह विधेयक अहम माना जा रहा है।
शीतकालीन सत्र के लिए कुल 628 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपने सवाल प्रस्तुत कर रहे हैं। विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की रूपरेखा भी तय हो चुकी है।सत्र की शुरुआत पहले दिन ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर चर्चा से होगी।



