पहली सुनहरी उम्मीद टूटी…विनेश फोगाट ओलिंपिक से बाहर, वजन 100 ग्राम ज्यादा

पेरिस ओलिंपिक में पहले गोल्ड मैडल की उम्मीद लगाए बैठे देशभर के खेलप्रेमियों का दिल तोड़ देने वाली खबर है। रेसलर विनेश फोगाट जो फाइनल खेलने वाली थीं, उन्हें ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया है। विनेस 50 किलो वजन वाले ग्रुप में कुश्ती लड़ रही थीं। फाइनल खेलने से पहले उनका वजन किया गया तो यह 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकल गया। इसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया है यानी अब वह फाइनल नहीं खेलेंगी। इससे ज्यादा दुखद यह भी है कि विनेश को तीसरे नंबर के लिए खेलने का मौका भी नहीं दिया जाएगा, अर्थात उनसे मैडल की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
विनेश ने एक दिन पहले 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग में क्यूबा की यूस्लेनिस गुजमैन को 5-0 से हराया था और फाइनल में पहुंच गई थीं। इस तरह उन्होंने एक मैडल तो पक्का कर ही दिया था। पूरा देश उनसे गोल्ड मैडल की उम्मीद लगाए बैठा था। पिछले 24 घंटे से देश में रेसलर विनेश फोगाट की चर्चा है। यहां तक कि डेढ़ साल पहले हुए एक आंदोलन की बातें भी वायरल हो रही थीं, जब विनेश समेत आंदोलनकारी पहलवानों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था। विनेश फोगाट के बारे में बताया गया है कि वह पहले 53 किमी वजन में खेलती थीं। उन्होंने तीन किलो वजन घटाकर इस ओलिंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश की थी। विनेश ने पहले ही मैच में पिछले ओलिंपिक की गोल्डमैडलिस्ट पहलवान को पछाड़कर बड़े उलटफेर के साथ ओलिंपिक अभियान की शुरुआत की थी और लगातार जीतती हुई फाइनल में पहुंची थीं। लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन के कारण बुधवार को डिस्क्वालिफाई कर दी गईं। अर्थात अब उन्हें कोई मैडल नहीं मिलेगा।