पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य से ईओडब्लू की पूछताछ पूरी… कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेजा, कचहरी में भूपेश ने की मुलाकात

आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 15 दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को रायपुर विशेष अदालत में पेश कर दिया। चैतन्य पर छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में मनी लेयरिंग की एफआईआर दर्ज है। चैतन्य की पेशी के दौरान भूपेश भी रायपुर कचहरी पहुंचे और बेटे से मुलाकात की। वहां मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश ने चैतन्य पर कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश तो बताया, लेकिन यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है। इसके बाद चैतन्य की कोर्ट में पेशी हुई और विशेष अदालत ने 13 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया।
बता दें कि चैतन्य को जुलाई में शराब स्कैम में बर्थडे वाले दिन घर से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में हैं। चैतन्य पर शराब स्कैम में एक हजार करोड़ रुपए के मनी ट्रांजेक्शन का आरोप है। ईडी और ईओडब्लू का आरोप है कि चैतन्य ने शराब स्कैम से मिली रकम छत्तीसगढ़ में दुर्ग और बिलासपुर समेत कई जगह रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कीं। पीएमएए में चैतन्य पर मनीलेयरिंग का आरोप है। सोमवार को ही शराब स्कैम के एक और आरोपी दीपेन चावड़ा को भी कोर्ट में पेश किया गया। उसे भी 13 अक्टूबर तक की रिमांड पर जेल भेजा गया है।