आज की खबर

DSP Posting: प्रोबेशन पूरा करने वाले 24 डीएसपी की बस्तर में पोस्टिंग, सूची जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला ले लिया है कि जो भी राजपत्रित अधिकारी अपना प्रोबेशन पूरा करेंगे, उनकी पहली पोस्टिंग बस्तर संभाग में की जाएगी। बस्तर में पुलिस तथा प्रशासनिक अमले को मजबूती देने के लिए शासन ने यह कदम उठाया है। इसका पालन करते हुए हाल में प्रोबेशन पूरा करने वाले 24 उप पुलिस अधीक्षकों की पहली पोस्टिंग बस्तर में कर दी गई है।

राज्य शासन के गृह विभाग ने मंगलवार की शाम पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं। सभी डीएसपी प्रोबेशन पीरियड में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात थे, जिन्हें बस्तर भेजा गया है। हालांकि इनमें से कुछ बस्तर में ही पदस्थ थे। महिला डीएसपी की पहली पोस्टिंग भी बस्तर में ही की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन दिन के दौरे के बाद साय सरकार बस्तर में पुलिस को और ताकत देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन के भीतर ही प्रोबेशन पूरा करने वाले डीएसपी की पोस्टिंग की कवायद कर दी गई और आज शाम को आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य शासन के गृह विभाग में अवर सचिव के दस्तखत से जारी किए गए इस आदेश में सभी 24 डीएसपी को तत्काल नई पदस्थापना में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

प्रोबेशन के बाद डीएसपी की पहली पोस्टिंग सूची

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button