आज की खबर

सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र, बलौदाबाजार कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आग लगाई, कई पुलिसवाले घायल

गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी दूर एक गांव में तीन हफ्ते पहले जैतखंभ को क्षतिग्रस्त करने तथा आरोपियों को पुलिस के कथित संरक्षण का आरोप लगाते हुए सतनामी समाज ने सोमवार को बलौदाबाजार में उग्र प्रदर्शन किया है। समाज के लोग पिछले कुछ दिन से कलेक्टोरेट के पास दशहरा मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को पुलिस के साथ विवाद के बाद प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि आंदोलनकारियों रैली की शक्ल में निकले तथा कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगा दी। झूमाझटकी और पथराव में कुछ पुलिसवाले घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। बलौदाबाजार में फोर्स कम थी, इसलिए हालात नियंत्रित नहीं किए जा सके।

सतनामी समाज पिछले कुछ दिन से जैतखंभ को क्षतिग्रस्त करने को लेकर आक्रोशित था। यही नहीं, समाज यह आरोप भी लगातार लगा रहा था कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन असली आरोपियों को पुलिस संरक्षण दे रही है। इसी के विरोध में समाज ने बलौदाबाजार में आंदोलनरत था, लेकिन सोमवार को हालात बिगड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग चार-पांच हजार लोग रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आंदोलनकारी और उग्र हो गए। उन्होंने कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर के आसपास रखी कई गाड़ियों को तोड़ा और कुछ में आग भी लगा दी। कलेक्टोरेट में एक दफ्तर को आग के हवाले कर दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button