विधायक ईश्वर साहू के नाम वाले FB अकाउंट पर पोस्ट से बवाल… कोर्ट पर टिप्पणी को आपत्तिजनक बताकर पिल पड़ी कांग्रेस… विधायक बोले- ये फर्जी आईडी, एफआईआर कर रहे हैं

राजधानी से करीब 60 किमी दूर साजा विधानसभा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू के फेसबुक अकाउंट पर की गईं दो पोस्ट ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। विधायक ईश्वर साहू के नाम से बने इस अकाउंट की दोनों पोस्ट उच्च अदालतों पर को लेकर चर्चा में आई हैं। इस फेसबुक अकाउंट में की गई टिप्पणियों में जज और वकीलों के खिलाफ उपयोग की गई शब्दावली गंभीर तथा आपत्तिजनक है, तो कांग्रेसियों को भी आतंकवादी लिखा गया है। दोनों पोस्ट पिछले 24 घंटे के भीतर की गई हैं।
विधायक साहू के अकाउंट में की गई इन पोस्ट के वायरल होते ही कांग्रेस ने बवाल मचा दिया है और विधायक पर पिल पड़ी है। पोस्ट को कांग्रेस के आफिशियल वाट्सएप अकाउंट पर भी जारी किया गया है तथा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इन पोस्ट को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए विधायक ईश्वर साहू को माफी मांगने के लिए कहा है। इधर, बवाल बढ़ने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ईश्वर साहू ने इस फेसबुक आईडी को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से कोई फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गलत पोस्ट कर रहा है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मेरी छवि को धूमि करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। इसमें विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है। विधायक साहू ने कहा कि उन्होंने बेमेतरा एसपी को इस मामले की जानकारी दे दी है और इस मामले में मेरी ओर से एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।