शासन

सीएम साय के सख्त तेवर… बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम हटाए गए… कमजोर परफार्मेंस पर कांफ्रेंस में जताई थी नाराजगी

कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में जिन प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के जिलों में सुशासन का अभाव, कमजोर परफार्मेंस तथा योजनाओं में पिछड़ने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने नाराजगी जाहिर की थी, उन पर गाज गिरने लगी है। दोपहर में मुंगेली एसपी के बाद देर शाम बड़ा फेरबदल करते हुए साय सरकार ने बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को हटाकर कौशल विकास अभिकरण का सीईओ बना दिया है। दरअसल कलेक्टर्स कांफ्रेंस में प्रशासन की कामकाज की समीक्षा करते हुए सीएम साय ने मनरेगा समेत कई योजनाओं में पिछड़ने के मामले में बस्तर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कड़े शब्दों में कहा था कि सरकार किसी भी तरह की लापरवाही या कमजोर प्रशासन को बर्दाश्त नहीं करेगी। तभी से यह संकेत मिलने लगे थे कि बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को हटाया जा सकता है। इसके साथ, यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कमजोर प्रदर्शन की शिकायतों पर सीएम साय की नाराजगी जल्दी ही कुछ और अफसरों को भी झेलनी पड़ सकती है।

सीएम साय और उनकी सरकार बस्तर जिले को लेकर इसलिए संवेदनशील है, क्योंकि यहां की प्रशासनिक कार्यशैली का असर बस्तर के बाकी जिलों में भी जाता है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां आए थे और तब ऐसे संकेत मिल रहे थे कि केंद्र सरकार जिस बस्तर के मामले में माओवादी हिंसा की वजह से बहुत संवेदनशील है, उसी जिले में गुड गवर्नेंस स्थापित नहीं हो पा रहा है। रही-सही कसर कलेक्टर्स कांफ्रेंस में पूरी हो गई, जब सीएम साय के सामने कई जनोपयोगी योजनाओं में सभी 33 जिलों के कामकाज का ब्योरा आया, तो अधिकांश योजनाओं में बस्तर लाल निशान पर ही था। केंद्रीय मंत्री शाह के जाने के बाद से सीएम साय ने गुड गवर्नेंस के मामले में सख्त रवैया अपनाए रखा है और कामकाज में ढिलाई पर अफसरों को सरकार के सख्त तेवर का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि यह तमाम बातें बस्तर कलेक्टर के लिए नकारात्मक साबित हुईं। उनकी जगह सुकमा के मौजूदा कलेक्टर हरीश एस को बस्तर की कमान सौंपी गई है। कलेक्टर्स कांफ्रेंस में कई योजनाओं के क्रियान्वयन में सुकमा जिले के काम को संतोषजनक माना गया था, इसलिए सरकार ने बस्तर के मामले में उन पर भरोसा जताया है। उनकी जगह भिलाई निगम आयुक्त आईएएस देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button