रायपुर में नवनिर्वाचित 10 सांसदों के साथ सीएम साय की बैठक, आज रात सभी दिल्ली जाएंगे, 9 को शपथ के संकेत
भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित 10 सांसदों की सीएम विष्णुदेव साय और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक गुरुवार को दोपहर केंद्रीय कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हो गई है। बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत किया गया है और एनडीए सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ की भूमिका पर बात चल रही है। सीएम और सभी नए सांसद गुरुवार रात करीब 8 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे और कल वहां देशभर के भाजपा सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एनडीए के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। यह जानकारी भी भाजपा पदाधिकारियों के पास पहुंची है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को ले सकते हैं, अर्थात शपथ ग्रहण 8 तारीख से एक दिन आगे बढ़ गया है।
ठाकरे परिसर में चल रही बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा और संजय श्रीवास्तव समेत कई भाजपा पदाधिकारी और विधायक तथा सभी 10 नवनिर्वाचित सांसद वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, संतोष पांडेय, भोजराज नाग, महेश कश्यप, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, तोखन साहू, चिंतामणि महाराज और राधेश्याम राठिया मौजूद हैं। बैठक समाप्त होने के दो-तीन घंटे बाद सभी सांसद और सीएम साय एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।