सीएम साय ने लोगों के बीच जाकर सुनी फरियादः सितंबर के बाद अब शुरू हुआ जनदर्शन
सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने गुड गवर्नेंस के साथ-साथ जनसुविधा के मार्ग पर एक और कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को सुबह 11 बजे से सीएम जनदर्शन शुरू कर दिया। जनदर्शन में सीएम साय को सीधे अपनी समस्या बताने के लिए रायपुर समेत प्रदेशभर के लोग सुबह 9 बजे से जुटने लगे। तय समय पर सीएम साय जनदर्शन में पहुंचे, जनदर्शन के जरिए लोगों की समस्याएं हल करने के बारे में अपने विचार रखे, और सीधे आम लोगों के बीच पहुंच गए। चाहे कालेज के शिक्षकों का दल हो, चाहे विकलांग बच्चा हो, बुजुर्ग हों या छात्राएं, सीएम साय पहले दिन एक-एक व्यक्ति के पास खुद पहुंचे। उनकी समस्या सुनी, अफसरों को मौके पर ही निर्देश दिए और फरियादी को आश्वस्त किया कि उनकी अर्जी फाइलों में नहीं दबेगी, बल्कि टाइम लिमिट पर निराकरण होगा।
सीएम साय के जनदर्शन का समय दोपहर 1 बजे तक का ही है, लेकिन जिस तरह से लोग उनसे मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि दोपहर दो से तीन भी बज सकते हैं। वजह ये है कि सीएम साय बड़ी आत्मीयता से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों से मिल रहे हैं और समस्याओं को भी विस्तार से सुन रहे हैं। सीएम साय को शांतिनगर के लोगों ने मिलकर अपनी समस्या बताई है, तो नर्सिंग छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला है।
डा. रमन सिंह के जनदर्शन को याद किया
सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं। हम लगातार लोगों से मिल रहे हैं, ताकि उनकी समस्या को जड़ से खत्म किया जाए। इससे पहले भी पूर्व सीएम डा. रमन सिंह लोगों से जनदर्शन में मिलते थे। हम भी हर गुरुवार को सुबह सीएम हाउस में आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे। जनदर्शन में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा। उनके सभी आवेदन दर्ज होंगे और कार्रवाई की जाएगी।