एकात्म परिसर पहुंचे सीएम साय ने जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर बांधा… भाजपा दफ्तर में जश्न, आतिशबाजी और मिठाइयां
रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की 46167 वोटों से हुई बड़ी जीत के बाद सीएम विष्णुदेव साय दोपहर करीब 2 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे। वहां दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी के साथ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी थे। सीएम साय और सोनी का भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और आतिशबाजी की गई। परिसर में मंत्री के साथ कई प्रमुख नेता भी रायपुर के साथ-साथ महाराष्ट्र की ऐतिहासिक जीत पर डांस करते नजर आए। सीएम साय ने एकात्म परिसर में मौजूद मीडिया से कहा कि यह पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज पर आम जनता के भरोसे की जीत है। हालांकि सुबह जैसे ही महाराष्ट्र-झारखंड के साथ पूरे देश में उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हुए, भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया था। सुनील सोनी के चुनाव संचालक वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा और मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के साथ लगभग समूची भाजपा इस जश्न में शामिल हुए। एकात्म परिसर में तकरीबन दो घंटे तक रुक-रुककर आतिशबाजी की गई। सुबह से मिठाइयां बांटने का दौर शाम तक चलता रहा। जीत की घोषणा के बाद मतगणना स्थल से सुनील सोनी सीधे एकात्म परिसर पहुंच गए और सहयोगियों के साथ जश्न में शामिल रहे।