शासन

सीएम साय ने बिलासपुर में लगवाया मेगा कैंप, दिव्यांग समेत सैकड़ों को रोजगार

सीएम विष्णुदेव साय ने कुछ दिन पहले बिलासपुर प्रशासन को निर्देश दिए थे कि रोजगार के लिए मेगा प्लेसमेंट कैंप लगवाया जाए और जो नौकरियां और रोजगार उपलब्ध हैं, पात्र युवाओं को तुरंत रोजगार दिलवाया जाए। सीएम के निर्देश के बाद बिलासपुर प्रशासन ने 1 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट कैंप लगवाया तो उसमें युवा उमड़ गए। इस कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। इनमें दिव्यांग सनी कुमार कुर्रे भी हैं, जिनकी बेरोजगारी इस प्लेसमेंट कैंप से दूर हुई है। सीएम की इस पहल की वजह से बिलासपुर में मेगा प्लेसमेंट कैंप को मिली कामयाबी की धूम पूरे प्रदेश में है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर के प्लेसमेंट कैंप से 1700 से ज्यादा युवकों को आफर लेटर मिला था। कैंप में बड़ी संख्या में प्राइवेट कंपनियां शामिल हुईं। कैंप के नोडल अफसर तन्मय खन्ना ने बताया कि निजी कंपनियों के जरिए ही इस कैंप को हैंडल किया गया और कंपनियां धीरे-धीरे इस तरह के कैंप नियोजित करने लगी हैं। रोजगार हासिल करनेवाले 25 साल से दिव्यांग सनी का ने नौकरी मिलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

बिलिंग स्टाफ की नौकरी मिली दिव्यांग सनी को

सनी कुर्रे जुलाई 2012 में अपने भाई के जन्मदिन के लिए बलून लेने गए थे, तभी वहां बलून फुलाने वाला गैस सिलेंडर फटा। इस हादसे में सनी ने दोनों पैर गंवा दिए। उनका 8 लोगों का पूरा परिवार बिखरने की कगार पर आ गया, क्योंकि सनी और उसके पिता ही घर के कमाऊ सदस्य थे। कुछ समय बाद सनी ने छोटा-मोटा काम शुरू किया, ताकि परिवार की गुजर-बसर हो। इस बीच, मेगा प्लेसमेंट कैंप के आयोजन की जानकारी मिली, तो बिना देरी किए इसमें शामिल होने के लिए पहुंच गए। सनी को श्री श्याम अस्पताल के डायरेक्टर ने बिलिंग स्टाफ के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्हें बिलिंग स्टाफ के रूप में काम दिया गया है। सनी का कहना है कि उसे उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button