सीएम साय की घोषणा- पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा… राजधानी में संगठनों का कैंडल मार्च, जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभाएं
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा किए गए निर्मम हमले और हत्याओं की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुंबई में सीएमएआई फैब-शो में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से कहा- यह हमला अत्यंत निंदनीय है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, बदला लिया जाएगा। हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी सरकार उनके परिजनों के साथ खड़ी है। इधर, पहलगाम हमले को लेकर राजधानी में गम और गुस्सा है। इधर, रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार रात 8 बजे जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि और विरोध सभा आयोजित की गई है। समाजसेवी योगेश अग्रवाल ने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि सभी मिलकर दीप जलाएं और शांति तथा एकता का संदेश दें। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स ने अपने सदस्य स्व. दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को शाम 7 बजे जयस्तंभ चौक पर शोकसभा का आयोजन किया है। चैंबर ने पहलगाम हमले को अमानवीय कृत्य करार देते हुए कहा कि जयस्तंभ में आयोजित शोकसभा में हमारे सदस्य स्व. मिरानिया समेत सभी मृत पर्यटकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी तरह, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने राजधानी में बुधवार को ही शाम साढ़े 5 बजे मौन कैंडल मार्च निकालने की तैयारी की है। यह कैंडल मार्च पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में है, जिसमें राजधानी के मृत कारोबारी दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी जाएगी।



