होली खेल रहे बच्चों को सीएम साय ने घर में बुलवा लिया… देखते ही देखते बच्चों के साथ रंग से सराबोर, ख़ुद खिलाई मिठाई

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को अपने गांव के बच्चों के साथ होली खेली और खुशियों के रंग साझा किए। बगिया के मंझापारा गांव में होली के रंगों से सराबोर बच्चों ने जैसे ही सीएम साय को अपने बीच देखा, उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सीएम साय ने सभी को अपने घर में बुलवा लिया। गांव के बच्चों के साथ होली का यह पर्व सीएम के पारिवारिक उत्सव में तब्दील हो गए। बच्चों के बीच सीएम साय भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ होली के रंग से सराबोर हो गए। सीएम और बच्चे एक-दूसरे को रंग लगाते रहे, मिठाई खिलाई जाती रही और हंसी ठिठोली भी चलती रही।
सीएम साय के गांव में पहुंचे मीडिया को बच्चों ने बताया कि वे गांव में होली खेलते हुए जिस तरह हर घर में जाते हैं, उसी तरह सीएम के निवास पर भी पहुंचे। जैसे ही सीएम साय को पता चला, उन्होंने सभी को बुलवा लिया और उनके संग पूरी आत्मीयता से रंग-गुलाल खेला। यह मिलन एक अनोखे उल्लास का प्रतीक बन गया, जिसमें प्रेम, स्नेह और भाईचारे के रंग घुल गए। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि होली मेल-जोल, प्रेम और सौहार्द का पर्व है, जो समाज में भाईचारे को और भी मजबूत करता है। इस तरह के उत्सव हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं। गांव के बच्चों के उत्साह और मुख्यमंत्री की आत्मीयता ने इस होली को और भी यादगार बना दिया। यह अवसर केवल रंगों का नहीं था, बल्कि उसमें अपनत्व, स्नेह और खुशियों के अनगिनत रंग घुले हुए थे।