आज की खबर

पीएम मोदी से संसद में मिले सीएम साय…दो नए मंत्री बनाने पर हरी झंडी मिलने की चर्चा तेज

जेपी नड्डा से दोपहर में मिलकर बड़ी खबर के साथ आज रात में या कल लौटेंगे सीएम साय

छत्तीसगढ़ में जिन दो नए मंत्रियों की साय कैबिनेट में एंट्री की अटकलों का बाजार गर्म है, माना जा रहा है कि करीब एक घंटा पहले नई दिल्ली में उसका बेस तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जाकर दोपहर 12.15 बजे सीएम विष्णुदेव साय ने मुलाकात कर ली है। दोनों में कुछ देर चर्चा भी हुई है। कोई दावा नहीं कर सकता कि पीएम मोदी और सीएम साय के बीच हुई चर्चा का उसे पता है, लेकिन माना जा रहा है कि सीएम साय जिस काम के लिए सोमवार को अचानक दिल्ली गए, वह हो गया है। पीएम मोदी ने संभवतः छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार और कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव को मंजूरी दी है। सीएम साय दो घंटे बाद जेपी नड्डा से मिलने वाले हैं। दिल्ली में चर्चा है कि सीएम साय मंगलवार को देर रात या बुधवार को सुबह प्रदेश के लिए बड़ी खबर लेकर लौट रहे हैं।

संसद सत्र चल रहा है, इसलिए सीएम साय मंगलवार को सुबह छत्तीसगढ़ भवन से सीधे संसद पहुंचे। वहां दोपहर 12.15 बजे उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने उन्हें करीब 10 मिनट तक मार्गदर्शन दिया, फिर सीएम साय लौट गए। पीएम से मिलने के बाद सीएम साय ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत नहीं की है। पीएम से मिलने के बाद वे काफी खुश नजर आए और बताते हैं कि अभी तक संसद में ही हैं। संभवतः वहीं वे जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर लेंगे, उसके बाद ही लौटेंगे। पीएम से मुलाकात के बाद नई दिल्ली के मीडिया जगत में यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है। हालांकि यह कहा गया है कि प्रस्तावित विस्तार में अभी तीन-चार दिन का समय मिला है, ताकि हर परिस्थिति पर बारीकी से विचार-विमर्श का मौका मिले। द स्तंभ ने सीएम साय से बात करने की कोशिश की, लेकिन संसद में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

विजन डाक्यूमेंट-माओवाद विरोधी मुहिम का ब्योरा

हालांकि सरकारी तौर पर यह जानकारी आई है कि सीएम साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट-2047 और माओवाद विरोधी अभियानों में मिली सफलता के बारे में बताया है। उन्होंने पीएम को नियद नेल्लानार (आपका आदर्श गांव) योजना के बारे में भी जानकारी दी है। इस योजना के तहत बस्तर में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 गांवों को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे 29 कैंप और खोलने की तैयारी अंतिम दौर में है।

  • सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के सभी नवनिर्वाचित सांसदों से संसद भवन में मुलाकात की। वे एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के प्रत्याशी ओम बिड़ला से भी मिले। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button