आज की खबर

जशपुर विधायक रायमुनी पर एफआईआर की मांग के लिए ईसाई आदिवासी सड़क पर… बनाई 130 किमी लंबी मानव श्रंखला

जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ सरगुजा का ईसाई आदिवासी समाज गुरुवार, 3 अक्टूबर को सड़कों पर उतर गया। समाज ने पत्थलगांव से झारखंड सीमा के लोदाम तक 130 किमी लंबी मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया तथा विधायक रायमुनी के खिलाफ एफआईआर की मांग दोहराई। इसे छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे लंबी मानव श्रंखला माना जा रहा है। इस दौरान मौजूद हजारों लोग हाथों में विधायक की गिरफ्तारी की मांग की तख्तियां लिए हुए थे। मानव श्रंखला सुबह 11 बजे शुरू हुई और आधा घंटे बाद छोटी-छोटी सभाओं में बदल गई।

बता दें कि सर्व ईसाई आदिवासी समाज प्रभु यीशू और ईसाइयों पर रायमुनी द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणियों से आहत है। विधायक कथित तौर पर 1 सितंबर को जशपुर के मनोरा इलाके के एक गांव में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान की थी। उनके इस बयान का वीडियो उसी दिन वायरल हो गया था। श्रीमती रायमुनी के खिलाफ ईसाई आदिवासी समाज ने इस वायरल वीडियो के साथ 10 सितंबर को जशपुर के कोतवाली थाने में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि टिप्पणी दो समुदायों के बीच सौहार्द्र को बिगाड़नेवाली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और एफआईआर अब तक नहीं हुई है। इसलिए जशपुर का ईसाई आदिवासी समाज सड़क पर उतर गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button