आज की खबर

छत्तीसगढ़ के आईएएस सुबोध सिंह पर केंद्र ने जताया भरोसा… स्टील मिनिस्ट्री में अतिरिक्त सचिव, वित्तीय सलाहकार नियुक्त

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस, पूर्व सीएम डा. रमन के सचिवालय में करीब 8 साल पदस्थ रहे तथा रायपुर समेत प्रदेश के प्रमुख जिलों में कलेक्टर रह चुके आईएएस सुबोध कुमार सिंह पर केंद्र सरकार ने फिर भरोसा जताया है। उन्हें भारत सरकार की स्टील मिनिस्ट्री में अतिरिक्त सचिव के साथ-साथ वित्तीय सलाहकार की जिम्मेदारी भी दी गई है। भारत सरकार ने शनिवार को दर्जनभर सीनियर आईएएस अफसरों की पदस्थापनाएं कीं, जिसमें सुबोध सिंह को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस सुबोध सिंह को नीट परीक्षा को लेकर भारी राजनैतिक बवाल के बाद केंद्र सरकार ने कुछ अरसा पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक पद से हटाया था। लेकिन तभी से यह बातें आ रही थीं कि जल्दी ही काबिलियत के दम पर उन्हें केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। शनिवार को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने अलग-अलग मंत्रालयों में आधा दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त सचिवों की पोस्टिंग के आदेश जारी किए। सुबोध सिंह को स्टील मिनिस्ट्री में पदस्थ करने का आदेश इसी सूची का हिस्सा है। बता दें कि सुबोध कुमार सिंह छत्तीसगढ़ कैडर में 1997 बैच के अफसर हैं और पिछले तकरीबन 5 साल से केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर हैं। सुबोध सिंह एकमात्र आईएएस हैं, जो राजधानी के जिले रायपुर में दो बार कलेक्टर रहे। उनका शुमार छत्तीसगढ़ में काबिलियत के साथ-साथ  सरल और मृदुभाषी आईएएस अफसर के रूप में है। छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इस बात की चर्चा थी कि सुबोध सिंह की वापसी हो सकती है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि आईएएस सिंह अभी केंद्र सरकार में काम करना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button