आज की खबर

कवर्था में आईपीएस से बदसलूकी का मामला गर्म, भूपेश का वार- मंत्री के गुर्गे उनसे ज्यादा ताकतवर

कवर्धा में आचार्य करपात्री स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर भाजपा से जुड़े युवकों की एएसपी विकास कुमार से बदसलूकी का मामला गरमा गया है। शनिवार को सुबह कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में कवर्धा के विधायक तथा गृहमंत्री विजय शर्मा पर सीधा वार किया है। उन्होंने कवर्धा में मीडिया से दो टूक कहा- यहां एएसपी के साथ बदसलूकी की गई है। गृहमंत्री के खास गुर्गे अब गृहमंत्री से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं। इसीलिए मतदान केंद्र में आईपीएस के साथ दादागिरी कर रहे थे और खुलेआम देख लेने की धमकी दे रहे थे। ये तो अभी शुरुआती दौर है, चार महीने ही बीते हैं। आगे-आगे देखिए, होता है क्या…।

कवर्धा में शुक्रवार को मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के बूथ के भीतर रहने पर आईपीएस विकास कुमार ने ऐतराज किया था और सभी को बाहर भिजवा दिया था। इस दौरान आईपीएस और युवकों में विवाद की भी खबरें हैं। कुछ देर बाद जब आईपीएस बाहर निकले, तब उन्हें युवकों ने रोका और तीखी बहस हुई। वायरल हुए तीन-चार वीडियो में युवकों ने आईपीएस के सामने ही यह कहते  सुना गया- तुम्हारे जैसे कई आए और कई गए…। इस बारे में मीडिया ने कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और एएसपी विकास कुमार का पक्ष लेना चाहा, लेकिन दोनों ही खामोश हैं। लेकिन आईपीएस लाबी में इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर बाढ़- आईपीएस ने दुर्व्यवहार किया, बाद में हुई स्वाभाविक प्रतिक्रिया

इस बीच, कवर्धा में कुछ भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं नहींं, बल्कि आईपीएस ने बूथ में दुर्व्यवहार किया था। यही वजह थी कि जब आईपीएस बूथ से बाहर निकले, तो युवकों ने उन्हें घेर लिया और प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं कि जैली क्रिया होगी, वैसी प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। हालांकि अधिकारिक तौर पर भाजपा की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया हैा। गौरतलब है, प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को ही इस मामले में बयान जारी कर भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग तक कर डाली थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button