आज की खबर

बाइक-स्कूटर खरीदो या सस्ती-महंगी फोर व्हीलर… सभी पर आधा रोड टैक्स माफ यानी हजारों की बचत… यह छूट साइंस कालेज के आटो एक्सपो में

आज से लेकर अगले तकरीबन एक माह तक अगर आप बाइक, स्कूटर, कार या एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खरीदी राजधानी के साइंस कालेज मैदान पर आटो एक्सपो-2025 से करिए, क्योंकि यहां से गाड़ी खरीदने पर आपके हजारों रुपए बचेंगे। वजह ये है कि इस एक्सपो से खरीदी जाने वाली हर गाड़ी पर सरकार ने आधा लाइफटाइम रोड टैक्स माफ कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को इस आटो एक्सपो का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आटो एक्सपो में सरकार ने रोड टैक्स 50 फीसदी माफ कर दिया है। इसलिए लगता है कि इस एक्सपो से समापन तक 20 हजार बड़ी-छोटी गाड़ियां बिक जाएंगी।

सीएम साय ने कहा कि पिछले साल आधा टैक्स माफ करने की वजह से ऑटो एक्सपो में 10 हजार से ज्यादा वाहन बिके थे। इस साल मुझे लगता है कि वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच जाएगा। सीएम ने कहा कि इस एक्सपो में हर तरह के अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों को एक जगह पर खरीदा जा सकता है। यहां मालवाहन भी बिक रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य माना जाता था। आज अपनी 25 वर्ष की यात्रा में छत्तीसगढ़ अपने पैरों पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर सड़कों का जाल छत्तीसगढ़ में बिछाया जा रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल कनेक्टिविटी का सबसे अहम जरिया हैं। छत्तीसगढ़ में किसानों के खाते में सीधे पैसा आने से छत्तीसगढ़ में ऑटोसेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 50 प्रतिशत रोड टैक्स में लाइफटाइम की छूट का लाभ बड़ी संख्या में मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। ।

एक्सपो में होंडा और ऑडी के दो माडल लांच

सीएम साय ने ऑटो एक्सपो में होंडा एसपी 125 और ऑडी क्यू-7 गाड़ियों को लांच किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया और सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन द्वारा 5 लाख की राशि सीएसआर के तहत दी गयी। सीएम ने ऑटो एक्सपो के पहले कस्टमर को वाहन की चाबी भी सौंपी। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, परिवहन सचिव एस प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, छत्तीसगढ़ चैम्बर अध्यक्ष अमर परवानी भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button