आज की खबर

बृजमोहन दक्षिण में समर्थकों के बीच हो गए इमोशनल, कहा- मैं जब तक जिंदा हूं…

भाजपा से आठ बार के विधायक तथा हाल में करीब पौने 6 लाख वोटों से सांसद चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण में पहुंचे और समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमोशनल हो गए। बृजमोहन रायपुर दक्षिण क्षेत्र में अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने एक भीड़भरे कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों को सम्मानित किया। इसके बाद संबोधन शुरू किया। रायपुर दक्षिण क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने जैसे ही कहा- मैं जब तक जिंदा हूं, रायपुर दक्षिण से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता…तो पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा।

रायपुर दक्षिण मेरा विस क्षेत्र नहीं बल्कि घर है…

रायपुर ग्रामीण में 1 लाख से ऊपर, रायपुर पश्चिम में 1 लाख से कुछ कम और रायपुर दक्षिण में 90 हजार वोटों से सांसद चुनाव में लीड हासिल करनेवाले बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन ने कहा कि उनके लिए रायपुर दक्षिण कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि उनका घर है। जहां की जनता ने 8 बार उनको विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने ते लिए चुना। अब अब देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में रायपुर की आवाज उठाने का मौका दिया है। बृजमोहन ने कहा कि रायपुर दक्षिण के लोगों ने मेरा 36 साल तक साथ दिया। इस तरह अपनाया कि जीवनभर से साथ निभा रहे हैं। उन्होंने याद किया कि इस क्षेत्र में उनके ऐसे मतदाता और समर्थक भी हैं, जो तीन पीढ़ियों से मेरे साथ रहे। यही वजह है कि मैं कहना चाहता हूं कि जब तक जीवित रहूंगा, रायपुर दक्षिण से अलग नहीं हो सकता हूं। दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक पद से ही इस्तीफा दिया है। वे समय-समय पर अपने मतदाताओं और समर्थकों के साथ इमोशनल अटैचमेंट को प्रदर्शित करते हैं, लेकिन मंच से उन्होंने पहली बार इस तरह की बात कही कि मौजूद लोग भी भावुक हो गए।

रायपुर को जल्दी ही महानगर बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। रायपुर को आने वाले समय में महानगर बनाया जायेगा। सांसद बृजमोहन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करें। रायपुर के सभी 70 पार्षद समेत महापौर पद पर कमल का फूल खिलाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया उनको भी समझ में आ जाना चाहिए कि मोहल्ले का विकास तभी संभव है, जब वहां पार्षद भी भाजपा का हो। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील सोनी, भाजपा रायपुर अध्यक्ष जयंती पटेल, अशोक बजाज, देवजी भाई पटेल, मोहन एंटी, मीनल चौबे, रमेश सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर महेश शर्मा, प्रवीण देवड़ा, मुकेश पंजवानी, बृजेश पांडे, अनुराग अग्रवाल, तरल सोलंकी, सुमित शर्मा, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button