Breaking News : अब सीतापुर कांड में एक्शन… टीआई लकड़ा को आईजी गर्ग ने लापरवाही में किया सस्पेंड, कुछ और नपेंगे
बलौदाबाजार और कवर्धा में हुए ला एंड आर्डर को लेकर पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद अब सीतापुर में करीब दो माह पहले राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की नृशंस हत्या कर उसे गड्ढे में दफ्नाया और वहां पानी टंकी बनवा दी गई थी। अब इस मामले में भी पुलिस के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। वारदात के वक्त सीतापुर थाने के टीआई रहे जॉन प्रदीप लकड़ा को आईजी अंकित गर्ग ने सस्पेंड कर दिया है। सीतापुर हत्याकांड को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था और सीएम विष्णुदेव साय ने भी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद थाने की भूमिका को लेकर जांच बिठाई गई थी, जिसके निष्कर्ष आने शुरू हो गए हैं। इस मामले में टीआई लकड़ा को प्रथमदृष्टया मिसहैंडलिंग तथा लापरवाही का दोषी माना गया है। सूत्रों के मुताबिक आईजी गर्ग इस मामले में कुछ और पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।
,बता दें कि सीतापुर में करीब दो माह पहले गायब हुए राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की लाश मिली थी। जिस ठेकेदार पर उसकी हत्या का शक था, उसे पुलिस ने काफी दबाव के बाद तीन लोगों के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसने बेसबाल के बैट से संदीप की हत्या कर उसका शव जहां जमीन में गाड़ दिया था, उसके ऊपर पानी टंकी बना दी। जेसीबी से टंकी तोड़ने और खुदाई करने के बाद करीब दो घंटे में संदीप का डीकंपोज शव मिला था। इस मामले में शुरू से ही सीतापुर पुलिस पर उंगलियां उठ रही थीं। तब सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने इस हत्या में पुलिस की भूमिका का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित कर दी थी। इसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है। इसी आधार पर प्रथमदृष्टया टीआई लकड़ा को सस्पेंड किया गया है। जांच अभी जारी है और इसमें कुछ और पुलिसकर्मी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है।