आज की खबर

विधानसभा प्रश्नकाल: रिकेश सेन को व्यवहार सुधारने की हिदायत… स्पीकर डॉ रमन ने सप्ताह में दूसरी बार ताकीद किया सेन को

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर डॉ रमन सिंह ने विधायक रिकेश सेन को लहजा सही रखने की सख्ती से हिदायत दी है। रिकेश सेन को सदन में सवाल-जवाब के दौरान आवाज़ और लहजे के लिए हफ़्ते में दूसरी बार स्पीकर ने टोका है।

प्रश्नकाल में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सुपेला में सौ बिस्तर अस्पताल के विषय में रिकेश के सवाल का जवाब दे रहे थे, तब यह स्थिति बनी। इस दौरान रिकेश ने ऊँची आवाज में कुछ शब्दों का उपयोग किया, जिससे कई सदस्य असहज नज़र आए। इस पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने रिकेश को तुरंत टोका कि आप कठोर से कठोर प्रश्न कर सकते हैं, लेकिन लहजा सम्मानजनक रहना चाहिए। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने रिकेश के लहजे को नज़रअंदाज़ करते हुए जवाब देना जारी रखा। बता दें कि पिछले हफ़्ते सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत से चर्चा के दौरान रिकेश को लहजे के लिए डॉ रमन कड़ी हिदायत दे चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button