रायपुर पश्चिम में मूणत का एक और नवाचार… महतारी सदन के नाम से स्टेट आफ द आर्ट आंगनबाड़ियां… टाटीबंध के बाद 20 और वार्डों में
निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर में नवाचार तथा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की दशा-दिशा बदलने के लिए माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं देने का अभियान तो चला ही रहे हैं, उन्होंने अब बच्चों की आंगनबाड़ी में भी बड़े नवाचार (इनोवेशन) की शुरुआत कर दी है। राजधानी के टाटीबंध में मूणत महतारी सदन के नाम से आंगनबाड़ी का ऐसा स्टेट आफ द आर्ट भवन लाने जा रहे हैं, जो कांसेप्ट के रूप में प्रदेश में पहला होगा। इस आंगनबाड़ी का डिजाइन और पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूदा दो-तीन कमरों की आंगनबाड़ियों के बिलकुल अलग तथा बेहद सुंदर होने वाला है। महतारी सदन में बच्चों के खेलने के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान, गार्डन, इंडोर गेम्स, क्लास रूम और डायनिंग एरिया के अलावा और भी कई सुविधाएं रहेंगी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि वे टाटीबंध के बाद वे 20 वार्डों में महतारी सदन के नाम से 20 आंगनबाड़ियां बनाएंगे। महतारी सदन पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ियों का चिर-परिचित पुराना कांसेप्ट ही बदलकर रख देने वाला है।
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत पिछले तीन महीने से रायपुर पश्चिम के तकरीबन हर वार्ड में अलग-अलग मदों से औसतन एक-एक करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण शुरू करवा चुके हैं। क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े-छोटे सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए टेनिस कोर्ट से लेकर लाइब्रेरी तक के काम चल रहे हैं। अब वे आंगनबाड़ी में भी नया प्रयोग लेकर आए हैं। पूर्व मंत्री मूणत ने बताया कि महतारी सदन का निर्माण नगर निगम करेगा। इसका ड्राइंग-डिजाइन से लेकर डीपीआर तक बन चुका है। भवन निर्माण की लागत 68.80 लाख रुपए आंकी गई है। आंगनबाड़ी भवन में क्लासरूम और डायनिंग हाल से लेकर सभी जगह फ्लोर टाइल्स लगाए जाएंगे। सुंदरता बनाने के लिए पूरे भवन में स्टील और लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। महतारी सदन पूरी तरह लग्जरी लिए हुए होगा। हाल से लेकर हर कमरे में फाल्स सीलिंग लगाई जा रही है। पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि महतारी भवन का डिजाइन ऐसा होगा कि यह आंगनबाड़ियों को लेकर हमारी-आपकी पूरी सोच को बदलकर रख देगा।
बच्चों के मनोरंजन और पढ़ाई की हर सुविधा
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने बताया कि महतारी सदन में बच्चों के लिए खेलने और मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई की तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं रहेंगी। आउटडोर गेम्स के लिए प्ले एरिया में झूले, सी-सा झूला और सुंदर फिसलपट्टियां बनाई जाएंगी। वहीं छोटा सा गार्डन भी होगा। भवन के भीतर इंडोर गेम्स के लिए अलग से हाल बनाया जाएगा। महतारी सदन में रीडिंग एरिया, एक्टिविटीज एरिया और आर्ट वगैरह के लिए अलग गैलरी भी रहेगी। पढ़ाई के लिए हाई क्वालिटी क्लासरूम होंगे। इसके अलावा बच्चों के भोजन के लिए बड़ा और फर्निश्ड डायनिंग स्पेस भी होगा। स्टाफ के लिए आफिस तथा स्टोर एरिया भी अलग बनाया जाएगा।