बालोद में निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन, सीएम बोले-बच्चों को खूब पढ़ाएं
छत्तीसगढ़ के निषाद (केंवट) समाज ने बालोद जिले के हीरापुर में वार्षिक अधिवेशन किया, जिसमें प्रदेशभर से समाज के पदाधिकारी पहुंचे। अधिवेशन के दौरान समाज के विकास पर चर्चा हुई। इस अधिवेशन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा बहुत जरूरीहै। इसलिए अपने बेटे-बेटियों को खूब पढ़ाएं। क्योंकि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाजसेवा, राजनीति, खेती-किसानी और व्यापार जैसी हर फील्ड के लिए बेहद जरूरी है।
विकास में नशाखोरी को बहुत बड़ा बाधक बताते हुए सीएम साय ने कहा कि आज युवा वर्ग नशाखोरी को ओर आगे बढ़ रहा है। जिसको आपको-हमको मिलकर रोकने की जरूरत है। नशाखोरी से घर में कलह होता, मारपीट जैसी घटनाएं होती है और कभी-कभी नशे के गिरफ्त में आकर युवा जघन्य घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। वार्षिक अधिवेशन में विधायक और निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पवन साहू, यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, नेहरू निषाद सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे। इस दौरान समाज की ओर से कुछ मांगें इन पर सीएम साय ने कहा कि आचार संहिता के कारण अभी मांग को पूरा करने की घोषणा नहीं कर सकता, पर आश्वस्त करता हूँ कि आचार संहिता हटते ही हमारी सरकार निराश नहीं करेगी।