कटघोरा जंगल में अकेला हाथी बौराया, सुबह से शाम तक 3 महिलाओं को कुचला, पूरे जंगल के कई गांवों में दहशत
कोरबा के पास कटघोरा के जंगल में भटककर पहुंचे अकेले हाथी ने गुरुवार को सुबह एक तथा शाम को दो महिलाओं को रौंद डाला है। तीनों की मृत्यु हो गई है। संभवतः झुंड से बिछड़कर बौराए इस अकेले हाथी का मूवमेंट कटघोरा जंगल के रनिया, भिलईबाजार, खोडरी और आसपास के आधा दर्जन गांवों में है, जहां दहशत फैल गई है। हाथी ने सुबह गायत्री नाम की युवती को रौंदा था, शाम को हाथी से बचने के लिए कच्चे घर में जाने के बजाय दूसरी तरफ भाग रही दो महिलाओं तीजकुंवर और सुरजा इस दंतैल की चपेट में आ गईं। उसने दोनों को कुचल-कुचलकर मारा और जंगल के दूसरे गांव सरईसिंगार और तरगदा की तरफ चला गया। उन दोनों गांवों में भी दहशत फैल गई है और लोग कच्चे घरों को छोड़कर पक्के मकानों की छत पर बैठे हैं तथा रतजगा कर रहे हैं।
गांववालों का कहना है कि अकेला होने की वजह से यह हाथी बेहद आक्रामक और हिंसक हो चुका है। वन विभाग की टीमें हाथी के मूवमेंट वाले इलाके में पहुंच गई हैं। उसे ट्रैक तो किया जा रहा है, लेकिन हाथी काबू में नहीं आया है। जब हाथी खोडरी से लगे खैरभवना गांव से गुजर रहा था, तब वनकर्मियों ने गांववालों को अलर्ट कर दिया था। दहशत में लोग कच्चे घरों से निकलकर पक्के मकानों की तरफ जा रहे थे, तभी गांव में हाथी पहुंच गया। मारी गई दोनों महिलाओं तीजकुंवर और सुरजा अपने कच्चे मकानों में जाने के बजाय दूसरी ओर भागने लगीं और हाथी वहीं से आ गया। उसके हमले से दोनों की मौत हो गई। महिलाओं को मारकर यह हाथी जंगल में घुसा, और दूसरी तरफ से यह हल्ला हो गया कि बिरदा गांव की ओर से तीन हाथी इसी इलाके में घुसते देखे गए हैं। इससे पूरे कटघोरा वनमंडल के गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि वन विभाग ने इन तीन हाथियों के मूवमेंट की अभी पुष्टि नहीं की है।