आज की खबर

दो-तीन नए मंत्रियों की अटकलों पर फिर अल्पविराम… सीएम साय बुधवार से दो दिन आउट आफ स्टेशन… रायपुर से दिल्ली तक संगठन से कोई इशारा भी नहीं

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख नेताओं की संगठन पर्व को लेकर बैठक के एक दिन पहले ही अटकलें शुरू हुईं कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल फेरबदल अब-तब में होने वाला है। 24 घंटे के भीतर यह चर्चाएं फेरबदल से पुर्नगठन में तब्दील हो गईं। सोमवार रात से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि दो नहीं बल्कि साय मंत्रिमंडल में तीन मंत्री शामिल होने वाले हैं तथा एक मंत्री की वृद्धि हरियाणा फार्मूले से होगी। मंगलवार को सुबह तीन-चार नाम फिर उछल गए, जिनके बारे में कहा गया कि इनका मंत्री बनना तय है। भाजपा के एक बेहद वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी की कि भाजपा में जो नाम उछलते हैं, मान लेना चाहिए कि लाभार्थी वे तो नहीं हैं। फिर भी,  नामों की चर्चा चलती रही, यह पता लगाया जाता रहा कि कहीं राजभवन में चुपचाप शपथग्रहण समारोह करवाने की सूचना तो नहीं भेज दी गई है। इसी दौरान बुधवार की रात सीएम विष्णुदेव साय का कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके मुताबिक वे बुधवार को रायपुर से पौने 12 बजे जशपुर चले जाएंगे और फिर रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। गुरुवार का कार्यक्रम नहीं आया, लेकिन अनुमान है कि उनकी रायपुर वापसी शाम तक ही होगी। इसीलिए मंगलवार को देर रात यह बात आई कि अगर मंत्रिमंडल में कुछ होना भी है, तो उसमें कम से कम ये दो दिन और इसके बाद वीकएंड के हिसाब से सनडे तक का अप्लविराम लग गया है। हालांकि इन चर्चाओं का आनंद लेने वाले अब भी तर्क दे रहे हैं कि ऊपर से खबर आ सकती है और सीएम साब अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर वापस रायपुर भी आ सकते हैं। बहरहाल, मंत्रिमंडल की चर्चाएं पिछले 48 घंटे से तैर रही हैं। जैसा भाजपा में होता आया है, अब तक न तो किसी ने पुष्टि की है, न किसी ने खंडन किया है और न ही कोई यह दावा करने की स्थिति में है कि यह बात जिन दो-तीन लोगों को पता है, उनमें कौन-कौन हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button