आज की खबर

The Stambh Exclusive : बसवराजू मारा गया अर्थात देश का सबसे बड़ा नक्सली ढेर… छत्तीसगढ़ का देशभर में अब तक का सबसे कामयाब आपरेशन… माओवादी चीफ राजू 6 फीट ऊंचा, 35 साल पहले वारंगल से बीटेक, 2.02 करोड़ का ईनामी

छत्तीसगढ़ में फोर्स ने बुधवार को नक्सलियों के शीर्ष कमांडर नंबला केशव राव उर्फ बसवराजू को अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, ऐसी सूचना पूरे देश में फैल चुकी है। अबूझमाड़ में छत्तीसगढ़ डीआरजी के इस आपरेशन को देश में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे कामयाब आपरेशन माना जा रहा है। बसव राजू का मारा जाना देशभर के नक्सली संगठन में अफरातफरी की वजह होगी, क्योंकि 2017 से बसव राजू ही पूरे संगठन को मुलापल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति की जगह लीड कर रहा था। खुफिया एजेंसीज को बसवराजू के बारे में कम जानकारियां हैं। सिर्फ यही पता है कि उसका जन्म आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में जुलाई1955 का है। पढ़ाई में शार्प बसवराजू ने वारंगल रीजनल इंजीनियरिंग कालेज से बी टेक की डिग्री ली थी। वह ट्रेंड इंजीनियर के साथ-साथ अच्छा स्पोर्ट्समैन भी था और कालेज के जमाने में वालीबाल में आंध्रप्रदेश को नेशनल चैंपियनशिप में रिप्रजेंट कर चुका था।

देशभर के मीडिया में जो कुछ चल रहा है, उसके मुताबिक बसवराजू ने बी टेक की पढ़ाई के दौरान ही लेफ्ट पार्टीज में सक्रियता शुरू की। एबीवीपी के कुछ सदस्यों से टकराव के बाद वह 1980 में गिरफ्तार किया गया था। बसवराजू की गिरफ्तारी का यही एक दस्तावेज है। इसके बाद उसने सीपीआई (एम) की पीपुल्सवार यूनिट में ज्वाइन किया और तब यानी लगभग 35 साल से वह बस्तर में सक्रिय नक्सली बना रहा। डेढ़ दशक पहले वह छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सबसे बड़ी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीएसजेडसी) का चीफ रहा।

फोर्स के पास बसव राजू को लेकर जो इंटेलिजेंस इनपुट है, उसके मुताबिक वह डेढ़ दशक पहले नक्सलियों के मिलिट्री डिवीजन का चीफ कमांडर था। तब गणपति नक्सलियों को लीड कर रहा था। बताया जा रहा है कि गणपति के बीमार होने पर बसव राजू ने पूरे संगठन की कमान 2018 में संभाल ली थी। हालांकि नक्सलियों की ओर से इसकी अधिकृत घोषमा 10 नवंबर 2018 को जारी प्रेस स्टेटमेंट में की गई थी। हालांकि बसव राजू पिछले करीब डेढ़ दशक से नक्सल आतंक का पर्याय बना हुआ था। वह ज्यादातर अबूझमाड़ में ही रहता था। उसके ऊपर अलग-अलग राज्यों में 2 करोड़ 2 लाख रुपए का ईनाम था। फोर्स पर नृशंस हमले और एम्बुश वही प्लान करता था। आज अबूझमाड़ में बसव राजू उसी फोर्स के बीच घिर गया और उसे उसके 20 बाडीगार्ड नक्सली कमांडो के साथ ढेर कर दिया गया। (अभी अधिकृत पुष्टि बाकी है)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button