आज की खबर

उरकुरा, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर बनेंगे अमृत स्टेशन… सीएम साय और सांसद बृजमोहन की पहल, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में उरकुरा, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर को मिलाकर देशभर में 105 अमृत स्टेशनों का गुरुवार, 22 मई को उद्घाटन करने जा रहे हैं। रेल मंत्रालय ने देशभर के 1275 स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशनों के रूप में डेवलप करने की योजना बनाई थी। अमृत स्टेशन उसी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और 103 स्टेशनों में लुक के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं देने की शुरुआत होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के स्टेशनों के लिए सीएम विष्णुदेव साय के साथ-साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी दिल्ली में जोर लगा रखा था। पांच अमृत स्टेशन उसी पहल का हिस्सा हैं।

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना देशभर में स्टेशनों को डेवलप करने के लिए फरवरी 2023 में शुरू की गई थी। रेलवे का यह मिशन अभी चालू है। इसके तहत चुने गए रेलवे स्टेशनों में बेहतर यात्री सुविधाएं, बेहतर यातायात, उन्नत साइन बोर्ड के साथ-साथ पूरे स्टेशन को आधुनिक केंद्र के रूप में तब्दील करना है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के पांच समेत देशभर में 103 अमृत स्टेशनों के पीएम मोदी के हाथों गुरुवार को उद्घाटन की सूचना भेजी है। संभावना है कि सीएम साय उरकुरा स्टेशन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हों, हालांकि वे पांच में से किसी भी एक स्टेशन में जा सकते हैं। उनका अभी प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में वे जरूर शरीक होंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पीएम मोदी भारतीय रेल को ट्रांसफार्म करना चाहते हैं। इसीलिए रेल मंत्रालय देशभर के एक हजार स्टेशनों को बहुत तेजी से अपग्रेड करने का काम कर रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button