आज की खबर

अबूझमाड़ में भीषण मुठभेड़.. एक करोड़ के इनामी माओवादी बसव राजू समेत 26 के मारे जाने की खबर… फोर्स का एक जवान गंभीर, गोलीबारी जारी

दुरूह और खतरनाक अबूझमाड़ जंगली से फोर्स और माओवादियो के बीच बुधवार को सुबह भीषण मुठभेड़ हुई है जो अब तक चल रही है। इस मुठभेड़ में शीर्षस्थ नक्सली नेताओं में से एक नंबला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 26 माओवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है। बसवराजू पर एक करोड़ रुपए का इनाम है और वह फिलहाल टॉप नक्सली गणपति का काम देख रहा था। मारे गए 26 नक्सलियों में 20 बसवराजू की सुरक्षा में तैनात बताए गए हैं। ये सभी नक्सली कमांडो भारी प्रशिक्षित और ऑटोमैटिक हथियारों से लेस थे। मुठभेड़ में फोर्स के एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने अबूझमाड़ के ओरछा जंगलों में नक्सलियों के माड़ डिवीज़न से फोर्स की मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ओरछा में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव ने मिलकर अबूझमाड़ में में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। उन्होंने मारे गए नक्सलियों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर में मीडिया से कहा है की 20 से अधिक माओवादियों के मारे जाने की सूचना आ रही है। यह मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई थी डीआरजी के संयुक्त बल के साथ अब तक चल रही है। अब तक जंगलों से 20 से अधिक माओवादियों के शव बरामद होने की सूचना मिली है। गोलीबारी के साथ फोर्स ने सर्चिंग भी चालू रखी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button