आज की खबर

राजधानी में हवाई हमले के सायरन से लेकर रेस्क्यू तक की रिहर्सल-ट्रेनिंग… एसएसपी डा. लाल उमेद के सामने एसडीआरएफ की ड्रिल

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए राजधानी पुलिस तथा रेस्क्यू अमले ने शुक्रवार को परेड के दौरान हवाई हमले के सायरन बजाने के लिए अलग-अलग हालात में रेस्क्यू की रिहर्सल कर ली है। केंद्र सरकार की सूची के अनुसार दुर्ग में बुधवार को हमले को लेकर माक ड्रिल की गई थी। रायपुर में एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने परेड में एसडीआरएअफ की सिविल एक्शन टीम के जरिए रेस्क्यू की ट्रेनिंग दिलवाई। इस दौरान रायपुर जिले में पदस्थ सवा दो सौ से ज्यादा अफसर-कर्मचारी शामिल हुए। इनमें जिले के तमाम आला अफसर भी हैं। हालांकि एसएसपी डा. लाल उमेद ने कहा कि यह रिहर्सल एहतियातन की गई है और इसे रूटीन प्रैक्टिस ही माना जाए।
राजधानी की पुलिस लाइन में सबसे पहले एसएसपी ने जनरल परेड की सलामी ली गई। इसके बाद यह देखा गया कि रायपुर की एमटी शाखा के वाहनों की स्थिति क्या है। सीमा पर युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने एसडीआरएफ की सिविल एक्शन टीम की रिहर्सल आयोजित करवाई। इस दौरान टीम ने हवाई हमले के इमरजेंसी सायरन बजाने से लेकर आग तथा अन्य कारणों आई इंजुरी के प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी दी।
अफसर-कर्मियों का उत्साहवर्धन, गड़बड़ी पर सजा
परेड के दौरान अच्छी वेशभूषा वाले 33 अधिकारी/कर्मचारियों के लिए पुरस्कार घोषित किए गए। वेशभूषा संतोषजनक नहीं मिलने पर चेतावनी भी दी गई। इसी दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 27 कर्मचारियों की ओआर ली गई तथा निराकरण किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button