आज की खबर

सेना ने रामबन में बंद नेशनल हाईवे का एक हिस्सा खोला… छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटकों की वापसी का रास्ता साफ… कटरा में ट्रेनें तैयार, कश्मीर में फंसे देशभर के पर्यटकों को दिल्ली छोड़ेंगी

कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटकों समेत देशभर के पर्यटकों की अपने राज्यों में वापसी का रास्ता सेना ने खोल दिया है। दरअसल रामबन में बादल फंटने की वजह से श्रीनगर हाईवे पिछले तीन दिन से बंद था। सूत्रों के मुताबिक सेना ने युद्धस्तर पर काम करते हुए इस हाईवे का एक हिस्सा खोलकर बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे रास्ता बहाल कर दिया है। अब पर्यटकों को कश्मीर से निकालकर जम्मू लाना आसान होगा, जहां कटरा स्टेशन पर ट्रेनें तैयार हैं। ये फंसे हुए पर्यटकों को दिल्ली लेकर आएंगी। दिल्ली से सभी पर्यटकों की उनके राज्यों में वापसी सुनिश्चित होगी। छत्तीसगढ़ के जो पर्यटक फंसे हैं, सीएम विष्णुदेव साय ने उनसे बात करके आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के अफसर कश्मीर में चलाए गए रेस्क्यू आपरेशंस से जुड़े अफसरों के संपर्क में हैं और जल्द ही वापसी सुनिश्चित कर दी जाएगी। इसी बीच, यह खबर आ गई कि नेशनल हाईवे पर एक तरफ से ट्रैफिक बहाल किया गया और दोनों तरफ की गाड़ियों को धीरे-धीरे निकालने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

छत्तीसगढ़ सरकार के अफसरों ने बुधवार को सुबह तक यहां से कश्मीर गए सभी पर्यटकों का पता लगा लिया था। इनकी संख्या 65 से 70 बताई गई है। ये पर्यटक पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में ही थे और रामबन में हाईवे बंद होने के कारण इनकी जल्द वापसी को लेकर अफसर सशंकित थे। लेकिन बुधवार को दोपहर मीडिया रिपोर्ट्स आईं, जिनमें बताया गया कि इस टू-वे हाईवे का एक हिस्सा सेना ने खोलकर यातायात बहाल कर दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को कब नई दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा, लेकिन जानकार अफसरों के मुताबिक सबकी एक-दो दिन में वापसी हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button