छत्तीसगढ़ में BNS पर अमल की क्या स्थिति… कुछ देर में गृहमंत्री शाह को ब्रीफ करेंगे सीएम साय… सिर्फ द स्तम्भ ने हफ्तेभर पहले खबर दी थी इस मीटिंग की
छत्तीसगढ़ का गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय पिछले 15 दिन से जिस मीटिंग की तैयारी में पूरी ताकत झोंके हुए थे, वह आज सोमवार, 21 अप्रैल को शाम 4 बजे नई दिल्ली में होने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यह समीक्षा बैठक ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम साय, आला प्रशासनिक और पुलिस अफसर इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक छत्तीसगढ़ में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा के लिए हो रही है। सीएम साय प्रदेश में इस कानून के तहत चल रही कार्रवाई और प्रासीक्यूशन की स्थिति पर प्रजेंटेशन देंगे। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के अपडेट भी डिस्कस किए जा सकते हैं। वजह ये है कि पिछले कुछ दिन से नक्सलियों की ओर से युद्धविराम के प्रस्ताव आ रहे हैं, हालांकि सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि सरेंडर से पहले किसी मुद्दे या पेशकश पर बात नहीं होगी।
द स्तम्भ ने एक सप्ताह पहले इस आशय की खबर छापी थी कि इसी महीने छत्तीसगढ़ के सीएम और अफसरों की केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक होने वाली है। दरअसल सीएम साय ने 10 दिन पहले गृह विभाग की समीक्षा बैठक में संकेत दिए थे कि गृहमंत्री शाह छत्तीसगढ़ में नए कानून के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा के लिए विस्तारित बैठक लेने वाले हैं। गृहमंत्री इस समीक्षा के लिए हर राज्य की सरकार को अलग-अलग दिनों में बुलाने जा रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ का नंबर हर हाल में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आ जाएगा। इस हिसाब से यह बैठक कुछ जल्दी हो रही है, लेकिन ब्रीफिंग के लिहाज से छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी है। इस बैैठक में सीएम साय के अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, डीजीपी अरुणदेव गौतम, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा पुलिस के आला अफसरों के भी मौजूद रहने की संभावना है।



