छत्तीसगढ़ में पहली वक्फ प्रापर्टी चिन्हित जिसमें बनेगा अस्पताल… चार दिन सर्वे कर टीम लौटी, दूसरी कल आएगी

वक्फ बिल में संशोधन के बाद छत्तीसगढ़ में वक्फ प्रापर्टी का चार दिन तक सर्वे करने वाली टीम ने वक्फ की एक जमीन पर अस्पताल बनाने का प्लान लगभग फाइनल कर लिया है। वक्फ की यह जमीन धमतरी में चिन्हित की गई है, जिसमें अस्पताल बनेगा। यह पीपीपी मोड पर हो सकता है, लेकिन इसमें गरीब मुस्लिमों को इलाज के लिए कई तरह की छूट मिलेगी। अस्पताल किस तरह बनेगा, इसमें किसका फंड लगेगा और यह किस तरह फंक्शन करेगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डा. सलीम राज ने केवल इस बात की ही पुष्टि की है कि केंद्र सरकार से आई सर्वे टीम ने अस्पताल के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। द स्तम्भ को पक्की सूचना मिली है कि यह जमीन धमतरी में एक वक्फ प्रापर्टी का हिस्सा है।
संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो दर्जन से ज्यादा याचिकाएं लगी हैं, जिन पर कल सुनवाई होनी है। हालांकि जिस दिन वक्फ संशोधन नोटिफाई हुआ, उसके दो दिन के भीतर ही छत्तीसगढ़ में वक्फ प्रापर्टीज का सर्वे करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 सदस्यों की एक हाई लेवल टीम भेज दी थी। इस टीम ने रायपुर में आधा दर्जन जगह तथा धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार में तीन-तीन, चार-चार वक्फ प्रापर्टी का सर्वे किया है। टीम इस पूरे सर्वे की रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी। सूत्रों के मुताबिक इस सर्वे टीम ने छत्तीसगढ़ में कब्जा की गई प्राइम वक्फ प्रापर्टी का लेखा-जोखा भी तैयार किया है। रिपोर्ट में इसका उल्लेख भी किया जाएगा। इधर, केंद्र से ही एक और टीम वक्फ प्रापर्टी के सर्वे के लिए कल, मंगलवार को रायपुर पहुंच रही है। यह टीम भी सर्वे करेगी और बताते हैं कि इसका फोकस वक्फ की उन प्राइम प्रापर्टी के सर्वे पर आधारित हो सकता है, जिनपर कब्जे हैं। इनमें कामर्शियल से लेकर खेती-बाड़ी की वक्फ प्रापर्टी है, जिन पर कब्जे की शिकायतें हैं।