बैजनाथपारा में फिर पहुंचे बुलडोजर… कई पाटे तोड़े गए, ठेले-गुमटियां हटाईं… कब्जेधारियों पर जुर्माना भी लगाया

नगर निगम के बुलडोजर सोमवार को इस माह में दूसरी बार बैजनाथपारा में घुसे और तोड़फोड़ की है। बैजनाथपारा में सफाई नहीं होने की शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर भारी-भरकम टीम ने सुबह एवरग्रीन चौक से एक्शन शुरू किया। बैजनाथपारा मुख्य मार्ग पर नालियों पर बनाए गए 8 बड़े पाटे धराशायी कर दिए गए। इसके अलावा ठेलों और गुमटियों को भी हटाया गया है। जब तक एजाज ढेबर बैजनाथपारा के पार्षद रहते हुए मेयर थे, तब तक मोहल्ले में कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन सत्ता बदलता ही निगम के बुलडोजर पहुंचने लगे हैं। हालांकि अब भी वार्ड की पार्षद पूर्व मेयर ढेबर की पत्नी हैं, लेकिन नगर निगम की सत्ता बदल चुकी है।
नगर निगम जोन-4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव समेत बड़ी टीम बुलडोजर लेकर सुबह निकली और सबसे पहले जीई रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग के कब्जे हटाए गए। दो-तीन जेसीबी, अफसर और पुलिसकर्मियों के साथ एक और टीम एवरग्रीन चौक पर पहुंची। वहां से बैजनाथपारा मुख्य मार्गों का इलाका लगभग व्यावसायिक है। यहां नालियों पर पुराने बड़े पाटे बने हुए हैं, जिन्हें निगम की टीम ने तोड़ने की कार्रवाई की। निगम के अधिकृत प्रेस नोट के मुताबिक मंगलवार को आठ पाटे तोड़े गए हैं। गुमटियां हटाकर सड़क क्लीयर की गई है। यह कार्रवाई सड़कों को पूरी तरह कब्जामुक्त करने तक जारी रहेगी।